
घातक करोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस दक्षिण कोरिया, जापान, फिलीपिंस, हांगकांग, थाईलैंड और भारत तक पहुंच चुका है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कोरोना वायरस ईरान में भी पहुंच गया है।
ईरान की उपराष्ट्रपति हुई शिकार
इतना ही नहीं, घातक कोरोना वायरस ने ईरान की उपराष्ट्रपति मासूम्हे इब्तेकार को भी अपनी चपेट में ले लिया है। खबरों के मुताबिक, ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण के पुष्ट 245 मामलों में करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनोश जहांपौर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में मृतकों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि और प्रयोगशाला में वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है। आगामी दिनों में मामलों की संख्या बढ़ सकती है।
अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग हो चुके शिकार
दुनियाभर में अब तक 80,128 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 77,658 लोग चीन केहैं। चीन के बाद अब ईरान में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं, दक्षिण कोरिया में इस वायरस के 171 नए मामले सामने आ है। कोरोना वायरस के ये आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
कई दिनों तक जिंदा रह सकता है यह वायरस
चौकाने वाली बात यह है कि इस वायरस के बैक्टीरिया 4 गुना ज्यादा लंबे समय तक जिंदा रह सकते हैं। आमतौर पर फ्लू के वायरस 2-3 दिनों तक जिंदा रहते हैं। वही यह सिर्फ संजीव नहीं बल्कि निर्जीव वस्तुओं को छूने से भी फैलता है।
महामारी का रुप ले सकता है कोरोना वायरस
डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं कई मामले ऐसे भी हैं, जिसमें मरीज ना तो चीन गया और ना ही वो संक्रमित व्यक्ति के साथ रहा। बावजूद इसके उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस वायरस के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह महामारी का रूप ले सकता है और सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।